ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपथरीला रास्ता बन रहा है कांवड़ियों की राह में रोड़ा

पथरीला रास्ता बन रहा है कांवड़ियों की राह में रोड़ा

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते कांवड़ियों को पथरीले रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। डामकोठी के ठीक सामने यूपी सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन स्नान घाट के पास कांवड़ पटरी पूरी तरह से उखड़ गई...

पथरीला रास्ता बन रहा है कांवड़ियों की राह में रोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 30 Jul 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते कांवड़ियों को पथरीले रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। डामकोठी के ठीक सामने यूपी सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन स्नान घाट के पास कांवड़ पटरी पूरी तरह से उखड़ गई है। इससे नंगे पांव उधड़ी पटरी से गुजर रहे कांवड़ियों का दिक्कतें उठानी पड़ रही है।विभागों की अधूरी तैयारी कांवड़ यात्रा पर भारी पड़ रही है। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद कांवड़ पटरी सिंचाई विभाग ने कई स्थानों पर कांवड़ पटरी की मरम्मत नहीं की। कहीं गड्ढें तो कहीं उधड़ी सड़क कांवड़ियों की राह दिक्कतें खड़ी कर रही है। डामकोठी के ठीक सामने यूपी सिंचाई विभाग का निर्माणाधीन स्नान घाट हैं। घाट के पास कांवड़ पटरी बुरी तरह से उखड़ी पड़ी है। पटरी उखड़ने के कारण उभर आए नुकीले पत्थरों से गुजरने वाले कांवड़ियों को परेशानी हो रही है। कई कांवड़िए पत्थर चुभने के चलते घायल भी हो रहे हैं। पटरी से गुजरने वाले कांवड़िए वापसी के समय अलकनंदा होटल के पास हाईवे से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कांवड़ियों को दोबारा कांवड़ पटरी की ओर भेज रही है। मजबूरन कांवड़ियों को वापसी के समय पथरीले रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। राजेश, अकाश, हरदीप, रंजन आदि कांवड़ियों ने बताया कांवड़ पटरी पर नुकीले पत्थर चुभने से दिक्कत आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें