ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारउधार की रकम मांगने पर ससुरालियों ने दामाद को पीटा

उधार की रकम मांगने पर ससुरालियों ने दामाद को पीटा

उधार की रकम वापस मांगने पर दामाद की ससुराल पक्ष ने धुनाई कर दी। पत्नी ने भी अपने मायके पक्ष का ही साथ दिया। पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ...

उधार की रकम मांगने पर ससुरालियों ने दामाद को पीटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 13 Dec 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उधार की रकम वापस मांगने पर दामाद की ससुराल पक्ष ने धुनाई कर दी। पत्नी ने भी अपने मायके पक्ष का ही साथ दिया। पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक समीर निवासी ग्राम जमालपुर का निकाह महफरीन निवासी ग्राम जमालपुर से हुआ था। निकाह के बाद से ही वह ससुराल में रह रहा था। आरोप है क‌ि उसकी सास शबाना एवं साले अली खान ने उससे दो लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय गुजरने के बाद भी उन्होंने उधार की रकम वापस नहीं की। नौ दिसंबर को रकम वापस मांगने पर सास एवं साले ने उसकी पिटाई कर दी। पत्नी ने भी अपने परिजनों का साथ दिया। आरोप है कि उसे लोहे की रॉड से पीटा गया। जिससे उसकी कमर, हाथ व टांग में चोट भी आई। साथ ही उसे मारने की की धमकी भी दी गई। कार्यवाहक एसओ खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें