उधार की रकम मांगने पर ससुरालियों ने दामाद को पीटा
उधार की रकम वापस मांगने पर दामाद की ससुराल पक्ष ने धुनाई कर दी। पत्नी ने भी अपने मायके पक्ष का ही साथ दिया। पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ...

उधार की रकम वापस मांगने पर दामाद की ससुराल पक्ष ने धुनाई कर दी। पत्नी ने भी अपने मायके पक्ष का ही साथ दिया। पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक समीर निवासी ग्राम जमालपुर का निकाह महफरीन निवासी ग्राम जमालपुर से हुआ था। निकाह के बाद से ही वह ससुराल में रह रहा था। आरोप है कि उसकी सास शबाना एवं साले अली खान ने उससे दो लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय गुजरने के बाद भी उन्होंने उधार की रकम वापस नहीं की। नौ दिसंबर को रकम वापस मांगने पर सास एवं साले ने उसकी पिटाई कर दी। पत्नी ने भी अपने परिजनों का साथ दिया। आरोप है कि उसे लोहे की रॉड से पीटा गया। जिससे उसकी कमर, हाथ व टांग में चोट भी आई। साथ ही उसे मारने की की धमकी भी दी गई। कार्यवाहक एसओ खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
