ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकॉम्पलैक्स की छत पर अवैध निर्माण सील

कॉम्पलैक्स की छत पर अवैध निर्माण सील

चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर...

चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर...
1/ 2चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर...
चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर...
2/ 2चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 13 Mar 2019 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

चंद्राचार्य चौक के निकट एक कॉम्पलैक्स की छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। स्थानीय व्यापारी लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए प्राधिकरण से शिकायत कर रहे थे।

स्थानीय व्यापारियों ने प्राधिकारण को लिखित शिकायत देकर चंद्राचार्य चौक के निकट सूर्या कॉम्पलैक्स की तीसरी मंजिल की छत पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। कॉम्पलैक्स की छत पर निर्माण का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया और एचआरडीए को अवैध निर्माण रुकवाने के लिए शिकायती पत्र भी दिया। व्यापारी तीस साल पुराने कॉम्पलैक्स के ऊपर निर्माण को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि नए निर्माण से इमारत को भी खतरा पैदा हो सकता है। जिस क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है वहां लोगों का आवागमन अधिक रहता है। इसलिए कई लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को प्राधिकरण की ओर से निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई की निर्माण को रोका जाए नहीं तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की चेतावनी पर कॉम्पलैक्स स्वामी ने कुछ समय के लिए तो निर्माण रोक दिया लेकिन बाद में फिर निर्माण शुरू कर दिया। प्राधिकरण के कार्रवाई न करने पर व्यापारियों ने बीते मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों से मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी तो बुधवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया।

प्राधिकरण के सचिव केके मिश्रा ने कहा कि सूर्या कॉम्पलैक्स की छत पर हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। कार्रवाई करने पहुंची प्राधिकरण की टीम में अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा,सहायक अभियंता पंकज पाठक और सतीश चौहान,कनिष्ठ अभियंता बलराम, राजेन्द्र बहुगुणा, उमापति भट्ट शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें