ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनर सेवा ही नारायण सेवा: रविंद्रपुरी

नर सेवा ही नारायण सेवा: रविंद्रपुरी

अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने एक बार फिर से बैरागी कैंप...

नर सेवा ही नारायण सेवा: रविंद्रपुरी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 03 Apr 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने एक बार फिर से बैरागी कैंप क्षेत्र में अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने 2 लाख रुपये देकर 40 परिवारों की आर्थिक मदद की। आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बैरागी कैंप क्षेत्र में पहुंचकर बीते दिनों अग्निकांड के बाद बेघर हुए 40 परिवारों की मदद की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 40 परिवारों की आर्थिक सहायता की गई। प्रत्येक परिवार को 5 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया है, ताकि प्रभावित लोग झोपड़ी आदि बनाकर बसर कर सकें। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीड़ितों की हर संभव मदद का प्रयास करेगा। पीड़ितों को किसी तरह की भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी अग्निकांड वाले दिन भी मौके पर पहुंचकर सभी प्रभावित परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, घी, चीनी, पत्ती के अलावा कई खाद्य सामग्री की राशन किट और कंबल वितरित किए थे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कोरोना काल में भी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की। लगातार सहायता कर भोजन वितरण से लेकर कच्चा राशन वितरित कराया। इस अवसर पर श्रीमहंत दिनेश गिरि, स्वामी आलोक गिरि, दिगंबर रामकुमार गिरि, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, टीना टुटेजा, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें