ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनंबर प्लेट पर कपड़ा ढककर दिया था वारदात को अंजाम

नंबर प्लेट पर कपड़ा ढककर दिया था वारदात को अंजाम

नंबर प्लेट पर कपड़ा ढककर दिया था वारदात को अंजाम अंजाम हरिद्वार। संवाददाता सिडकुल में मनी सेंटर ट्रांसफर संचालक स्वाज पाल को गोली मारकर दो लाख...

नंबर प्लेट पर कपड़ा ढककर दिया था वारदात को अंजाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 17 Sep 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल में मनी सेंटर ट्रांसफर संचालक स्वाज पाल को गोली मारकर दो लाख का रुपये का बैग लूटकर फरार हुए बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी। माना जा रहा है मोटरसाइकिल पर असली नंबर प्लेट लगी हुई थी। वारदात के खुलासे में जुटी सीआईयू एवं सिडकुल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर फरार हुए बदमाशों का रूट ट्रेक खंगालने में जुटी है।

बुधवार की देर शाम क्षेत्र की इंद्रलोक कालोनी में अपने घर वापस लौट रहे मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक स्वाज पाल के आगे फिल्मी अंदाज में आकर ठहरे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने गोली मारकर नगदी से भरा बैग लूट लिया था। दाहिनी आंख के पास गोली लगने से गंभीरवस्था में स्वाज पाल को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आस पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ था। पुलिसिया जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट कपड़ा बांधकर ढकी हुई थी। यानी की असली नंबर प्लेट लगी हुई थी। बदमाश किस रूट से फरार हुए, इसकी पड़ताल में पुलिस टीमें जुटी हुई है। यह भी माना जा रहा है कि वह आस पास के क्षेत्र में ही छिपे हो सकते हैं। एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें