ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारविवि प्रतिनिधि ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

विवि प्रतिनिधि ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बीएससी के छात्रों के अनुत्तीर्ण होने से खफा छात्रसंघ का आंदोलन मंगलवार को भी जारी...

विवि प्रतिनिधि ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 18 Nov 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बीएससी के छात्रों के अनुत्तीर्ण होने से खफा छात्रसंघ का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। छात्रसंघ के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लवकुश भट्ट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

विवि प्रतिनिधि लवकुश भट्ट ने कहा कि विवि को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल विवि जाकर स्वयं विवि प्रशासन से वार्ता करेगा और यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रसंघ के साथ वह आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। साथ ही पीड़ित छात्र हिमांशु रावत ने कहा कि कई बार विवि के चक्कर काटने के बावजूद बैक परीक्षा का परिणाम नहीं आया है, जिस कारण मुझे एवं मेरे सहपाठियों को पीजी में एडमिशन की दिक्कत के साथ-साथ तमाम सरकारी नौकरी में आवेदन करने में भी दिक्कत आ रही है। इस मौके पर उपाध्यक्ष आशीष चंद्र, निधि, विनीत चमोला, नगर अध्यक्ष विपिन, शुभम बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें