ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वाररिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम का पेशकार सस्पेंड

रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम का पेशकार सस्पेंड

उप जिलाधिकारी हरिद्वार के पेशकार को रिश्वत लेने के आरोप में जिलाधिकारी दीपक रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया...

रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम का पेशकार सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 10 Oct 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उप जिलाधिकारी हरिद्वार के पेशकार को रिश्वत लेने के आरोप में जिलाधिकारी दीपक रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी मामले की जांच उपजिलाधिकारी मनीष सिंह को सौंपी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी दीपक रावत को गोपनीय ढंग से शिकायत मिली थी कि उपजिलाधिकारी का पेशकार विजय शर्मा शासकीय कार्य की एवज में रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता की ओर से जिलाधिकारी को इसके वीडियो साक्ष्य भी मुहैया कराए गए थे। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने पेशकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पूर्व में भी पेशकार पर अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने सरकारी काम की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम मनीष कुमार को सौंपी है। एसडीएम के माध्यम से आरोपी पेशकार स्पष्टिकरण प्रस्तुत करेगा। वहीं जिलाधिकारी ने सामान्य सहायक कलेक्ट्रेट को आरोप पत्र तैयार करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों कत्तई बक्शा नहीं जाएगा। रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें