ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसख्ती: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मास्क नहीं लगाया तो कटेगा चालान

सख्ती: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मास्क नहीं लगाया तो कटेगा चालान

हरिद्वार में कोविड नियम तोड़ने वालों पर अब पुलिस सख्ती करेगी। मास्क न लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभियान चलाकर कोविड नियम तोड़ने वालों के 500 रुपये...

सख्ती: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मास्क नहीं लगाया तो कटेगा चालान
संवाददाता, हरिद्वार Mon, 29 Nov 2021 06:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में कोविड नियम तोड़ने वालों पर अब पुलिस सख्ती करेगी। मास्क न लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभियान चलाकर कोविड नियम तोड़ने वालों के 500 रुपये तक के चालान करेगी। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अभियान चलाने को लेकर अधीनस्थों के साथ रणनीति तैयार कर ली है। जल्द पुलिस सड़कों पर उतरकर कार्रवाई करती नजर आएगी।

कोरोना का खतरा बढ़ने के बावजूद हरिद्वार में लोग नियमों की अनदेखी कर रहे थे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 29 नवंबर के अंक में इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेकर डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सख्ती के आदेश दिए। बकौल डीआईजी पूरे जिले भर में मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। विशेषकर

हरकी पैड़ी-पिरान कलियर में पुलिस को पूरी तरह से चौकसी बरतने को कहा जाएगा, क्योंकि वहां यात्री अधिक संख्या में रोजाना पहुंचते हैं। व्यापारी वर्ग के साथ भी बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने की बात कही जाएगी। डीआईजी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के संबंध में जिलाधिकारी से भी बातचीत की जाएगी, जिससे आमजन को एक बार फिर से जागरूक किया जा सके। स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। इस अभियान को जल्द ही अलमीजामा पहनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें