ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारराज्य आन्दोलनकारियों ने मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया

राज्य आन्दोलनकारियों ने मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया

चिह्नित राज्य आन्दोलनकारी समिति ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को लंबित सात सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन...

राज्य आन्दोलनकारियों ने मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 18 Jun 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चिह्नित राज्य आन्दोलनकारी समिति ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को लंबित सात सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। समिति ने मंत्री से 19 जून को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में मांगों का निराकरण कराने की मांग की। समिति 24 जून से प्रस्तावित विधानसभा सत्र में मांगों को रखने के लिए 22 जून को गांधी पार्क में धरना देकर सरकार पर दबाव बनाएगी। वंचित राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण करने के लिए 21 जून को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सत्याग्रह करेगी।अध्यक्ष जेपी पांडेय ने कहा कि ज्ञापन में चिन्हीकरण की कट आफ डेट 30 सितंबर 2017 से पूर्व जमा आवेदनों का निस्तारण, एक समान पेंशन, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, दो अक्तूबर 1994 को रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा, प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने, लोकायुक्त की नियुक्ति, राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समिति का कार्यालय खुलवाने, राज्य आन्दोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सुविधाएं देने, 2025 में प्रस्तावित परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर करने आदि मांग की गई है। हस्ताक्षर करने वालों में दिनेश धीमान, मंजू लोहिनी, रश्मि चमोली, भीमसैन रावत, विष्णददत्त सेमवाल, रामदत्त नैनवाल, आरएस नेगी, राजेश गुप्ता, कमला ढौंडियाल, भगवान जोशी, किरण बिष्ट, रामदेव मोर्य, मधु नौटियाल सरला, नेगी, बलवीर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें