
एसएसपी की अध्यक्षता में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अहम बैठक
संक्षेप: -थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में ड्रोन से करें सक्रिय निगरानी .... एसएसपी एसएसपी की अध्यक्षता में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अहम बैठक एसएसपी की अ
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पुलिस कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने होटल, टैक्सी संचालकों, व्यापारियों और आम लोगों के साथ गोष्ठी कर सुझाव लेकर व्यवस्थाएं बनाने को कहा। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की सक्रिय निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को अंतिम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेले के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कहा कि संवेदनशील तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करें।

पिछले वर्ष की गई व्यवस्थाओं में जो भी कमियां सामने आई थीं, उन्हें इस वर्ष सुधारने के निर्देश दिए गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




