ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारश्रीजिन सहस्रनाम महामंडल विधान शुरू

श्रीजिन सहस्रनाम महामंडल विधान शुरू

श्री वर्धमान जैन परिषद भेल द्वारा श्री वर्धमान जैन मंदिर भेल में तीन दिवसीय श्रीजिन सहस्रनाम महामंडल विधान का आयोजन प्रारंभ हुआ। विधान से पूर्व संदीप जैन ने ध्वजारोहण किया। सतीश शाह एवं देवेन्द्र जैन...

श्रीजिन सहस्रनाम महामंडल विधान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 23 Nov 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री वर्धमान जैन परिषद भेल द्वारा श्री वर्धमान जैन मंदिर भेल में तीन दिवसीय श्रीजिन सहस्रनाम महामंडल विधान का आयोजन प्रारंभ हुआ। विधान से पूर्व संदीप जैन ने ध्वजारोहण किया। सतीश शाह एवं देवेन्द्र जैन ने विभिन्न मंत्रों के द्वारा श्री समर्पण सागर के पावन सानिध्य में विधान स्थापना की। जैन समाज के अनुयायियों ने विधान में भाग लेकर विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्री महावीर भगवान के अभिषेक के बाद शांतिधारा एवं मंगलकलश की स्थापना की गई।

अपने प्रवचन में श्रीसमर्पण सागर ने कहा कि नवकार मंत्र मनुष्य के सभी पापों को नष्ट करने वाला अपराजय मंत्र है। इसे किसी भी परिस्थिति में कहीं भी स्मरण करने से प्राणी चौरासी लाख योनियों में भटकने से बच जाता है। इसी को शास्त्रों में मोक्ष की संज्ञा दी गई है। अहिंसा, सत्य, दया, प्रेम, करुणा ही भगवान महावीर का संदेश रहा है। उन्होंने प्रत्येक जीव को स्वयं जीने और दूसरों को जीने दो की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर वर्धमान जैन परिषद से जयकुमार जैन, मनोज जैन, आदेश जैन, सचिन जैन, संजय जैन, हिमांशु जैन, अनिल जैन, पीके जैन, संदीप जैन, अमित जैन, नितेश जैन, अविनेन्द्र जैन, विवेक जैन, अमित जैन, अशोक जैन, आदेश जैन, ओपी जैन, योगेश जैन, सतीश जैन, प्रदीप जैन, अनिल जैन, दिनेश जैन, शरद जैन, विशू जैन, मंजू जैन, शिल्पी जैन, कविता जैन, सुशीला जैन, ललिता जैन, अलका जैन, सरोज जैन, सीमा जैन, कांता जैन, चंदन जैन, कुसुम जैन, मीना जैन, रीता जैन, अनीता जैन, विमला जैन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें