ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमेघावी बच्चों को मिलेंगे स्मार्ट फोन हरिद्वार

मेघावी बच्चों को मिलेंगे स्मार्ट फोन हरिद्वार

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिद्वार की मेघावी छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रहा...

मेघावी बच्चों को मिलेंगे स्मार्ट फोन हरिद्वार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 04 Jul 2019 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिद्वार की मेघावी छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रहा है। निदेशालय ने शिक्षा अधिकारी से वर्ष 2018-19 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मेरिट एवं प्रत्येक विकासखंड में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं की सूची मांगी थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बुधवार को सूची निदेशालय देहरादून को भेज दी गई है। छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत केबिनेट मंत्री रेखा आर्य देहरादून में निशुल्क मोबाईल फोन देकर सम्मानित करेंगी। उपहार स्वरूप मिलने वाले मोबाइल फोन में छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा से संबंधित एप्स पहले से डाउनलोड होंगे। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि छात्राओं को मोबाईल फोन मिलने से उनका शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ेगा। छात्राएं शिक्षा से जुड़ी हर जानकारी मोबाइल ऐप पर एक क्लिक करके आसानी से प्राप्त कर सकती है। एप्स मेधावी छात्राओं को उनके भविष्य को संवारने में मदद करेंगे।उधर, कार्यकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार गोविंदराम जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2018-19 मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली छह ओर प्रत्येक विकास खंड से तीन तीन हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की 42 छात्राओं को चिन्हित किया गया है। जिनके नाम की सूची निदेशालय भेज दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें