ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने बाजी मारी

सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने बाजी मारी

महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी...

महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी...
1/ 2महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी...
महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी...
2/ 2महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 18 Mar 2018 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सिमरन, सोनिया, रहनुमा और कीर्ति ने अलग-अलग खेलों में बाजी मारी।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को प्राध्यापिकाओं के बीच भी रस्साकशी और संगीत चेयर प्रतियोगिता कराई गई। स्लो साइकिल रेस में सिमरन ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। पूनम को दूसरा और अर्शी मंसूर को तीसरा स्थान मिला। बैलून रेस में सोनिया ने बाजी मारी। रहनुमा अली द्वितीय और हिमानी रानी तृतीय स्थान पर रही। लेमन रेस में भी रहनुमा अली ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। बलविंदर कौर ने दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई। रस्सी कूद में कीर्ति ने प्रथम स्थान हासिल किया। राधा यादव दूसरे और निशा तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में रहनुमा और फरहीन ने बाजी मारी। आकांक्षा और सूफिया दूसरे, जबकि अदिति और पारुल ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। खो-खो प्रतियोगिता में येलो हाउस ने परचम लहराया। प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व है। खेल से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है जो सुखी जीवन के लिए आवश्यक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें