ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारलोक कल्याण का संदेश देती है श्रीमद् भागवत कथा: दुर्गादास

लोक कल्याण का संदेश देती है श्रीमद् भागवत कथा: दुर्गादास

लोक कल्याण का संदेश देती है श्रीमद् भागवत कथा: दुर्गादास सावन मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गंगा के तट पर करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। साथ ही विश्व का कल्याण हो जाता है। हमें अपने...

लोक कल्याण का संदेश देती है श्रीमद् भागवत कथा: दुर्गादास
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 12 Aug 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन मास में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गंगा के तट पर करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। साथ ही विश्व का कल्याण हो जाता है। उक्त उद्गार वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आए भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गुजरात से आए कथा व्यास अविनाश भाई जोशी ने कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि माता-पिता का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। इंसान ने भगवान को नहीं देखा है। भगवान ही मनुष्यों में वास करते हैं। श्रीमद्भागवत कथा लोक कल्याण का संदेश देती है। इस मौके पर नट्टू भाई पडारीया, रमेश भाई, बाबू भाई, चंदू भाई, नटवर लाल, खीम भाई, नयनसी भाई, जयन्ती भाई, नरेन्द्र भाई, अनिल भाई, मगन लाल, अमर सिंह, नीमू बेन, मनसुख भाई आदि सैकड़ों श्रद्घालु भक्तों ने कथा का श्रवण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें