ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगरीब, बीमार की सेवा प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा: सत्यमित्रानंद

गरीब, बीमार की सेवा प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा: सत्यमित्रानंद

भारतमाता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा है कि गरीब और बीमार की सेवा प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा के समान है। स्वामी विवेकानंद के इस संदेश को संकल्प रूप में स्वीकार कर बीजे फाउंडेशन...

गरीब, बीमार की सेवा प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा: सत्यमित्रानंद
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 21 Sep 2017 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतमाता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा है कि गरीब और बीमार की सेवा प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा के समान है। स्वामी विवेकानंद के इस संदेश को संकल्प रूप में स्वीकार कर बीजे फाउंडेशन चरितार्थ कर रहा है। गुरुवार को यह बात उन्होंने रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर के समापन पर कही। भारतमाता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी आईडी शर्मा शास्त्री ने बताया कि स्वामी सत्यमित्रानंद के 86वें जन्मोत्सव पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें इग्लैंड, अमेरिका, कनाडा आदि देशों के चिकित्सकों ने एक हजार से अधिक मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित की। शिविर में डॉ. अतुल मेहता, कोकिला मेहता, संदीप शाह, नवल देव आदि ने योगदान दिया। भारतमाता मंदिर के श्रीमंहत स्वामी ललितानंद गिरि ने बताया कि स्वामी सत्यमित्रानंद ने हर साल रामकृष्ण मिशन अस्पताल का एक दिन का खर्च 1.70 लाख रुपये वहन करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर स्वामी नित्यशुद्धानंद, शिव कुमार, आचार्य रामानुज, आलोक यादव, सुधीर कुमार चौधरी, आईडी त्रिवेदी आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें