ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारधार्मिक स्थलों की जांच की मांग

धार्मिक स्थलों की जांच की मांग

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया...

धार्मिक स्थलों की जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 13 Jul 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। मंच ने उत्तराखंड में समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए उनकी जांच कराने की मांग की है।संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी ने कहा कि मंच लंबे समय से इसकी जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिजनौर के शेरकोट में हुई घटना चिन्तनीय है। धार्मिक स्थल में अवैध हथियारों का जखीरा मिलना और धार्मिक स्थल के पास एक पूर्व विधायक का फार्म हाउस का होना कोई साधारण घटना नहीं मानी जा सकती है। ऐसे धार्मिक स्थलों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।महानगर अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है। वहीं इस क्षेत्र में धार्मिक स्थल से घातक अवैध हथियारों का मिलना किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करता है। उत्तराखंड में भी कई धार्मिक स्थलों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं। ज्ञापन देने वालों में गढ़वाल सयोजक बिजेंद्र चौधरी, जिला मंत्री अनुज चौधरी, पूजा वालिया, तरुण कुमार, स्वतंत्र सैनी, मोनी पाल, राजकुमार शर्मा, मोहित पाल, आकाश, सोनू, दीपक आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें