ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारवरिष्ठ नागरिकों ने मंत्री को बताई समस्याएं

वरिष्ठ नागरिकों ने मंत्री को बताई समस्याएं

वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में केंद्र सरकार के माता पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं...

वरिष्ठ नागरिकों ने मंत्री को बताई समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 15 Jul 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में केंद्र सरकार के माता पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम का क्रियान्वयन कराने की मांग की। कहा कि अधिनियम का क्रियान्वयन नहीं होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने सरकार से समस्याओं का निराकराण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में सभी विभागों के कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन लगाने, परिजनों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्रताड़ित करने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने, सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत का त्वरित निस्तारण करने, जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना और शिकायती पत्रों का तीन माह में निस्तारण करने, हाईकोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करने आदि मांगें शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा, रामप्रसाद जखमोला, मोहन लाल भट्ट, धर्मानंद कंडवाल, सीपी शर्मा, आरएस शर्मा, चित्रसिंह रावत, आनंदमणि नौटियाल, गंगादत्त जोशी, दिनेश सकलानी, एसके गर्ग, सतीशचंद शर्मा, वीके गुप्ता, एससी शर्मा, दयाराम सागर, रघुनाथ सिंह रावत, केदारनाथ शर्मा, एसआर गुप्ता, अशोक गुप्ता, जीत सिंह बिष्ट, रामदेव मोर्या, केएस राघव, एनके गुप्ता, सूरज प्रकाश शर्मा, रामकुमार, शिवप्रसाद शर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें