Seminar on Yoga Therapy and Mindfulness at Gurukul Kangri University छात्राओं को योग निद्रा विधि से अवगत कराया, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsSeminar on Yoga Therapy and Mindfulness at Gurukul Kangri University

छात्राओं को योग निद्रा विधि से अवगत कराया

श्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं के लिए शक्ति संस्थान में योग चिकित्सा तथा योग निद्रा द्वारा तनाव निवारण" विषय पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 9 Sep 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को योग निद्रा विधि से अवगत कराया

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल की मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं के लिए शक्ति संस्थान में योग चिकित्सा तथा योग निद्रा से तनाव निवारण विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें योगाचार्या गरिमा वर्धन तथा गगन ने छात्राओं को योग और सचेतन विधियों से तनाव को कम करने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर गरिमा वर्धन ने बताया कि माइंडफुलनेस (सजगता) और योग निद्रा, विश्राम और मानसिक शांति तकनीक के रूप में तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस विधि में अपने विचारों, भावनाओं और शारीरिक संवेदनाओं के प्रति जागरूक होने का अभ्यास किया जाता है। इसके बाद योगाचार्या गगन ने योग निद्रा (एक गहन विश्राम तकनीक) से छात्राओं को अवगत कराया।

बताया कि योग निद्रा शारीरिक और मानसिक शिथिलता लाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।