ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारएसडीएम ने शुरु की गैस पाईप लाईन में आग लगने की जांच

एसडीएम ने शुरु की गैस पाईप लाईन में आग लगने की जांच

बीते सप्ताह विवेक विहार कालोनी में घर घर गैस पहुंचाने के लिए बिछायी जा रही पाईप लाईन में आग लगने की घटना की जांच कर रही एसडीएम कुश्म चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान...

एसडीएम ने शुरु की गैस पाईप लाईन में आग लगने की जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 23 Jul 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते सप्ताह विवेक विहार कालोनी में घर घर गैस पहुंचाने के लिए बिछायी जा रही पाईप लाईन में आग लगने की घटना की जांच कर रही एसडीएम कुश्म चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं यूपीसीएल व हरिद्वार गैस लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सप्ताह भर पूर्व विवेक विहार कालोनी में भूमिगत विद्युत लाईन व गैस पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में आग लग गयी थी। आग लगने की घटना की जांच के लिए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुश्म चौहान ने कालोनीवासियों से घटना के संबंध में जानकारी जुटायी। जिस गड्ढे में आग लगी उस गड्ढे को भी खुदवा कर देखा गया। जांच के दौरान इस बात की भी जांच की गयी कि बिजली लाईन व गैस लाईन एक दूसरे से कितनी दूरी पर हैं। साथ ही हरिद्वार गैस लिमिटेड के अधिकारियों से जानकारी ली गयी कि यदि गैस लीकेज की कोई घटना होती है तो स्थानीय लोग इसकी जानकारी किसको और कैसे देंगे। सुरक्षा के उपायों पर भी जानकारी जुटायी गयी।एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से पूछा कि क्या कार्य मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं। जांच के दौरान आसपास के लोगों ने आग लगने से एक दिन पूर्व ही गैस की गंध आने की जानकारी भी एसडीएम को दी। जानकारी देने वाले स्थानीय लोगों के बयान भी लिए गए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े