ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारतीज महोत्सव में सविता अग्रवाल ने जीती मेहंदी प्रतियोगिता

तीज महोत्सव में सविता अग्रवाल ने जीती मेहंदी प्रतियोगिता

भेल परिसर स्थित एक सभागार में वैश्य एकता मंच बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। महोत्सव में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में सविता अग्रवाल ने पहला और रश्मि गुप्ता ने दूसरा पुरस्कार...

तीज महोत्सव में सविता अग्रवाल ने जीती मेहंदी प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 24 Jul 2017 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भेल परिसर स्थित एक सभागार में वैश्य एकता मंच बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। महोत्सव में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में सविता अग्रवाल ने पहला और रश्मि गुप्ता ने दूसरा पुरस्कार जीता। फिल्मी पहेली में आलोक गर्ग पहले स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक डॉ. महावीर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं और दंपतियों ने झूले का भी आनंद लिया।समारोह में आयोजित गुब्बारा प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार वीके गोयल, दूसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से बृजेश कुमार व एमएम गुप्ता को मिला। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. महावीर अग्रवाल ने कहा कि ऐसे समारोह में सभी को बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतिभाग करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिये। समारोह का मुख्य आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता था। इसमें महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने का काम उनके पतियों को सौंपा गया था। कार्यक्रम में कपल डांस व तंबोला का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका ईरा गुप्ता, जया किशोर सिंघल, संदीप गोयल और संजीव गुप्ता ने किया। इस दौरान वीना गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, रीतू गोयल, अरुणा बंसल, सरिता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, छाया गुप्ता, निधि गुप्ता, बीना गुप्ता, प्रीति सिंघल, ममता अग्रवाल, अमिता कुमार, शोभना गुप्ता, मधु गर्ग समेत वीके गोयल, डॉ अजय गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, आलोक गर्ग, राजेश गुप्ता, राकेश गर्ग, बृजेश कुमार, राकेश गोयल, नरेश अग्रवाल, रविकांत गुप्ता, सुधीर कुमार अग्रवाल, डॉ वीके गुप्ता, वीके दादू, एमएम गुप्ता आदि शामिल रहे। विप्रा बनीं तीज क्वीन वैश्य समाज भेल की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम में तीज क्वीन का ताज विप्रा को पहनाया गया। जबकि दूसरे स्थान पर प्राची व रचना अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक सचिव संतोष साहू ने बताया कि समारोह में महिलाओं ने सामूहिक व एकल नृत्य किया। कार्यक्रम में एसके अग्रवाल, अश्वनी गर्ग, संतोष साहू, साक्षी, अखिल, मानसी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें