ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसानंद 9 अक्तूबर से जल भी त्याग देंगे

सानंद 9 अक्तूबर से जल भी त्याग देंगे

गंगा एक्ट की मांग को लेकर 22 जून से अनशनरत प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ ज्ञानस्वरूप सानंद ने कहा है कि गंगा के लिए वह 9 अक्तूबर को गंगा स्नान और यज्ञ के उपरांत जल भी त्याग...

सानंद 9 अक्तूबर से जल भी त्याग देंगे
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 29 Sep 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा एक्ट की मांग को लेकर 22 जून से अनशनरत प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ ज्ञानस्वरूप सानंद ने कहा है कि गंगा के लिए वह 9 अक्तूबर को गंगा स्नान और यज्ञ के उपरांत जल भी त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि गंगा की समस्याओं के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार है। शनिवार को मातृ सदन में पत्रकारों से बातचीत में सानंद ने कहा कि गंगा अधिनियम में सरकारी तंत्र के अलावा गैर सरकारी लोग जो गंगा के लिए श्रद्धा और समर्पित हों उनको शमिल किया जाए। शनिवार को सानंद के अनशन के 100 दिन होने पर मातृसदन के स्वामी शिवानंद सरस्वती सहित कई लोगों ने उनके समर्थन में एक दिवसीय उपवास रखा। इससे पहले स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार गंगा के मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी। सरकार गंगा के नाम पर सिर्फ अपने स्वार्थ पूरे कर रही है। ज्ञानस्वरूप सानंद निस्वार्थ गंगा एक्ट की मांग को लेकर लगातार अनशन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर गंगा एक्ट बनाने को तैयार नहीं है। बताया कि जलपुरुष राजेंद्र सिंह राजघाट दिल्ली में दो दलों के साथ अनशन कर वहां से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। बताया कि गंगा को लेकर दो दलों में से एक दल गौमुख से गंगासागर तक यात्रा तय करेगा। जबकि एक दल मातृसदन में ही रहेगा। उपवास के 100 दिन होने पर मातृसदन के ब्रह्मचारियों सहित केदारनाथ से सुरेशी देवी, सुशीला भंडारी, सावित्री देवी, राजेश्वरी जोशी ने भी उपवास और डॉ. अर्जुन पांडेय, डॉ. धनंजय सिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव, रंजीत पाण्डेय, लक्ष्मी प्रसाद, कुबेरनाथ वर्मा, बालेश ने समर्थन दिया।भाई के निधन की खबर बताते फफक पड़े सानंदशनिवार को ज्ञानस्वरूप सानंद के छोटे भाई का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही सानंद को गहरा दुख पहुंचा। भाई के निधन की बात बताते हुए वे फफक-फफक कर रो पड़े। उनके साथ ही अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें