ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगंगा एक्ट की मांग को अनशरत सानंद आज से त्याग देंगे जल

गंगा एक्ट की मांग को अनशरत सानंद आज से त्याग देंगे जल

गंगा एक्ट की मांग को अनशरत सानंद आज से त्याग देंगे जल र्फ ज्ञानस्वरूप सानंद आज से गंगा स्नान और यज्ञ के उपरांत जल त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि जल त्याग देने के बाद वे...

गंगा एक्ट की मांग को अनशरत सानंद आज से त्याग देंगे जल
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 08 Oct 2018 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा एक्ट की मांग को लेकर 22 जून से अनशनरत प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ ज्ञानस्वरूप सानंद मंगलवार से गंगा स्नान और यज्ञ के उपरांत जल त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि जल त्याग देने के बाद वे किसी से बात भी नहीं करेंगे और नहीं किसी की बात सुनेंगे।सोमवार को मातृसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सानंद ने कहा कि गंगा एक्ट की मांग को लेकर मोदी सरकार को कई पत्र लिखने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला है। जायज मांगों पर भी सरकार के विचार नहीं करने से उन्होंने मंगलवार से जल त्यागने का फैसला लिया है। हालांकि जल त्याग देने की बात उन्होंने पहले ही मीडिया के सामने रख दी थी। सानंद ने कहा कि मंगलवार से गंगा स्नान और यज्ञ के बाद जल भी त्याग दूंगा। प्राण जाने तक यह लड़ाई चलती रहेगी। कहा कि अब अगर मांगें पूरी भी की जाती हैं तो अपना निर्णय वापस नहीं लूंगा। कहा कि यह लड़ाई बांध रोकने की नहीं है, बल्कि गंगत्व को बचाने की है। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा की रक्षा और निर्मलता को लेकर केवल और केवल झूठ बोलते हैं। अगर उन्हें गंगा से कोई सरोकार होता तो सानंद की मांग को कब का पूरा किया जा सकता था। कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संतों का मजाक उड़ा रहे हैं और उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानस्वरूप सानंद के बाद वे खुद भी गंगा के लिए अनशन शुरू करेंगे। गंगा को लेकर बलिदान देने के लिए उनके शिष्य भी यह सिलसिला जारी रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें