ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारलोकसभा चुनाव 2019: बसपा से अंतरिक्ष सैनी ने हरिद्वार सीट पर भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव 2019: बसपा से अंतरिक्ष सैनी ने हरिद्वार सीट पर भरा पर्चा

बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार लोक सभा सीट के प्रत्याशी डॉ अंतरिक्ष सैनी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ बसपा के वरिष्ठ नेता समेत सैनी समाज के लोग शामिल हुए। इससे पहले डॉ सैनी ने...

लोकसभा चुनाव 2019: बसपा से अंतरिक्ष सैनी ने हरिद्वार सीट पर भरा पर्चा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 22 Mar 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार लोक सभा सीट के प्रत्याशी डॉ अंतरिक्ष सैनी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ बसपा के वरिष्ठ नेता समेत सैनी समाज के लोग शामिल हुए। इससे पहले डॉ सैनी ने शिवालिक नगर स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय से रोशनाबाद तक जुलूस निकाला। नामांकन के लिए डॉ सैनी के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी सूरजमल, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वालियान, चौधरी राजेंद्र सिंह, बृजराज सैनी व प्रतिभा सैनी अंदर गए। दोपहर 1.25 बजे डॉ सैनी ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत के पास जमा कराया।

शुक्रवार सुबह से ही बसपा प्रदेश कार्यालय में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। डॉ अंतरिक्ष सैनी सुबह 10 बजे ही कार्यालय पहुंच गए थे। धीरे धीरे सैकड़ों लोग कार्यालय के बाहर व अंदर जमा हो गए। लगभग 12 बजे कार्यालय से रोशनाबाद को जुलूस निकला। जुलूस में गठबंधन में शामिल सपा के जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा नेता अखिलेश यादव के साथ ही गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाते हुआ जुलूस रोशनबाद पहुंचा। बसपा प्रत्याशी अपना शक्तिप्रदर्शन दिखाने में खासे सफल दिखे।

इससे पहले डॉ अतंरिक्ष सैनी ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि वे स्वतंत्रा सेनानी के पुत्र हैं। सभी वर्गों का सम्मान करते आए हैं। सभी वर्ग उन्हें अपना समर्थन व सहयोग भी दे रहे हैं। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अन्य दलों ने केवल राज्य में स्वार्थ की राजनीति की है। यूपी में सपा बसपा के गठबंधन का परिणाम हरिद्वार की राजनीति में देखने को मिलेगा। कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली के बाद माहौल खुद ही सामने आ जाएगा। हरिद्वार सीट में पहली बार सैनी समाज को टिकट दिया गया है। जुलूस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चरणसिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष योगराज सिंह, प्रदेश सचिव रतिराम, जिला प्रभारी राणा प्रताप, पूर्व विधायक हरिदास, पूर्व विधायक सरबत करीम अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष साजिद अली, वरिष्ठ बसपा नेता केपी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चौधरी राजेन्द्र सिंह, दीवानचंद कमल, किरणपाल सैनी, अशोक चौधरी, मनोज सैनी, सुशील सैनी, दीपक सैनी, प्रदीप सैनी, विजय सैनी, सतपाल सैनी, रघुनाथ प्रशाद माझी, छोटन लाल, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, शिवाराज प्रतापी, आदेश कुमार, तेल्लू राम कुंवर, राकेश कुमार, अरुण कुमार, जोरा सिंह, मनोज कुमार, महिपाल, जयंत चौहान, मुकर्रम अंसारी आदि सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें