ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसाध्वी पदमावती का सम्मान किया

साध्वी पदमावती का सम्मान किया

कथावाचक साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने गुरुवार को मातृसदन में गंगा के संरक्षण और संवर्धन के लिए आंदोलनरत रहीं साध्वी पद्मावती को सामाजिक संस्था नारायण...

साध्वी पदमावती का सम्मान किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 29 Jul 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कथावाचक साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने गुरुवार को मातृसदन में गंगा के संरक्षण और संवर्धन के लिए आंदोलनरत रहीं साध्वी पद्मावती को सामाजिक संस्था नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान की हरिद्वार शाखा के सहयोग से व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती, साहित्यकार डॉ राधिका नागरथ, ब्रह्मचारी दयानंद तथा ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद तथा आश्रम के अन्य संत मौजूद थे।

साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती का पुष्पमाला कर अभिनंदन किया और साध्वी पद्मावती को गंगा के बचाव के लिए किए गए आंदोलन में योगदान देने के लिए अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि साध्वी पद्मावती का गंगा के लिए किया गया योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि मातृ सदन हमेशा गंगा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करता रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें