ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारचारधाम यात्रा में बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प

चारधाम यात्रा में बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प

उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन ने स्थानीय होटल में उत्तराखंड चार धाम यात्रा के प्रबंधन और राज्य सरकार की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए चलाई जा रही योजना की विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला...

चारधाम यात्रा में बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 24 Apr 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन ने स्थानीय होटल में उत्तराखंड चार धाम यात्रा के प्रबंधन और राज्य सरकार की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए चलाई जा रही योजना की विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में पर्यटन विभाग, आरटीओ और ट्रेवल व्यापारियों का समन्वय स्थापित कर हरिद्वार से चलने वाली चार धाम यात्रा में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प लिया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई।जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा पर्यटन से संबंधित सभी योजनाओं को विस्तृत जानकारी के साथ चार धाम यात्रा प्रथम पड़ाव से पहले तीर्थयात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा ट्रेवल एसोसिएशन की सभी मांगों पर प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा जाएगा, जो लोग तीर्थ यात्रियों को गुमराह करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा जिन ट्रैवल व्यापारियों ने जिला पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण नहीं करा रखा है वह जल्द अपना पंजीकरण करा लें।एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश पालीवाल और महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा चारधाम यात्रा के दौरान क्षेत्रवासी और तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए चारधाम यात्रा पार्किंग स्थल जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाना चाहिए। पार्किंग स्थल में पेयजल, बिजली, शौचालय की समुचित व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सार्थक प्रयासों के साथ कार्य करने होंगे।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा बसों के रोटेशन की तर्ज पर हरिद्वार से टैक्सी-मैक्सी सवारी गाड़ियों का संयुक्त रोटेशन बनाया जाना चाहिए। कार्यशाला में व्यापारी नेता सुनील शेट्टी, टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गरीश भाटिया, संरक्षक सुरेश ठाकुर, गोपाल चिब्बर, बबलू ठाकुर, विनोद कुमार, जसविंद्र सिंह राणा, संजय बहुगुणा, पवन सिखोला, विष्णू छाबड़ा, रमेश चंद, विजय शुक्ला, अनुप सिंह, निर्मल खतरी, महेश गोड, अरुण वर्मा, विपिन कुमार, गजेंद्र सिंह, धर्मंद्र गोस्वामी, सुभाष कुमार, गोपल प्रधान, राजेश वोहरा, संजय नैथानी आदि ने अपने सुझाव दिए।चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनने शुरूएआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा कि हरिद्वार उप संभागीय परिवाहन विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा 2019 के लिए प्रारंभ कर दिए हैं। जिन मोटर व्यवसायियों को चारधाम यात्रा में यात्रा के लिए जाना है वह अपना ग्रीन कार्ड अभी से ही बनवा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें