ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार90 फीट के ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत

90 फीट के ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत

श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के जयकारों के साथ 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदंड शनिवार को श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए देश विदेश से हज़ारों की...

90 फीट के ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगत
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 19 Mar 2022 04:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के जयकारों के साथ 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदंड शनिवार को श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए देश विदेश से हज़ारों की संख्या में संगत शुक्रवार देर शाम तक श्री दरबार साहिब, देहरादून पहुंच गई थी।

शनिवार सुबह साढ़े छह बजे संगतों के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। वहां श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगत को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत की अगुवाई में संगतों ने अरदास पढ़ी व 8 बजे नए ध्वजदंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब के लिए प्रस्थान किया। श्री दरबार साहिब पहुंचते ही संगत ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने लगी। सुबह भण्डारीबाग क्षेत्र का नज़ारा पूरी तरह भक्तिमय था। श्रद्धा, उमंग, उल्लास व गुरु भक्ति के बीच संगतों ने नए पवित्र ध्वजदंड को अपने कंधों पर उठाया। पूरा क्षेत्र श्री गुरु राम राय महाराज, श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज व श्री झण्डे जी के जयकारों से गूंज उठा।

संगत बाम्बे बाग, मातावाला बाग से सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब पहुंची। रास्ते पर अनुयायी श्रद्धाभाव पुष्प वर्षा कर रहे थे। संगतों ने पावन सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। संगत के स्वागत के लिए जगह जगह छबील, पानी फल आदि लंगर की व्यवस्था थी। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल उत्तराखंड सहित आसपास के राज्यों से हज़ारों की संख्या में संगत शुक्रवार शाम तक श्री दरबार साहिब पहुंच गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें