ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

हरिद्वार में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

70वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया।

70वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया।
1/ 270वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया।
70वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया।
2/ 270वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया।
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 27 Jan 2019 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

70वां गणतन्त्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय, भवन, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा यातायात पुलिस दस्ता, सशस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैंड, पीएसी प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, पीआरडी प्लाटून एवं महिला पीआरडी टुकड़ी की सलामी ली गई।सतपाल महाराज ने कहा कि यह पर्व हमारा राष्ट्रीय पर्व है और आज का दिन हम सभी भारतवासी अपनी जन्मभूमि को समर्पित करते हैं। राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को अपनी जन्मभूमि को सर्वोपरि मानकर अपना कर्म करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की झांकियां निकाले जाने पर बधाई दी। बाल विकास की झांकी को प्रथम पुरस्कार, मत्स्य विभाग की झांकी को द्वितीय एवं आपदा प्रबंधन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उरेडा तथा उद्यान विभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनपद के कुल 74 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें