ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की

कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की

ध्वस्त की कच्ची शराब की भट्ठियांध्वस्त की कच्ची शराब की भट्ठियांध्वस्त की कच्ची शराब की भट्ठियांध्वस्त की कच्ची शराब की भट्ठियांध्वस्त की कच्ची शराब...

कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 11 Nov 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आबकारी विभाग ने देहात क्षेत्र में अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में लाहन नष्ट किया है। आबकारी टीम को कच्ची शराब भी मिली है। इधर,आबकारी टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि सहायक आयुक्त मनोज उपाध्याय की अगुवाई में देहात क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया कि पथरी क्षेत्र में ऐथल में नाले के पास कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की गई। भारी तादाद में लाहन भी नष्ट किया। बताया कि दीनारपुर एवं लक्सर क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में भट्ठियां ढहा दी गई लेकिन मौके कोई तस्कर हाथ नहीं आ सका। उन्होंने बताया कि हरकी पैड़़ी क्षेत्र में एक आरोपी संजय थापा के कब्जे से 150 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए। आरोपी का आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े