ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअब राशन की दुकानों तक पहुंचाया जायेगा राशन

अब राशन की दुकानों तक पहुंचाया जायेगा राशन

राशन के गोदामों पर अब तक चक्कर काटने वाले राशन डीलरों को प्रदेश सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अबतक इन डीलरों को राशन लेने सरकारी गोदाम तक जाना पड़ता था लेकिन सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब यह...

अब राशन की दुकानों तक पहुंचाया जायेगा राशन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 13 Nov 2019 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

राशन के गोदामों पर अब तक चक्कर काटने वाले राशन डीलरों को प्रदेश सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अबतक इन डीलरों को राशन लेने सरकारी गोदाम तक जाना पड़ता था लेकिन सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब यह राशन डीलरों की दुकानों तक पहुंचाया जायेगा। जिसका पूरा खर्च सरकार ही वहन करेगी। योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के तीन ब्लाकों, बहादराबाद, विकासनगर और रामनगर को चुना गया है। राशन की दुकानों पर अक्सर राशन समय से न मिलने के कारण जहां उपभोक्ता परेशान रहते थे वहीं राशन डीलर समय समय पर गोदाम से दुकानों तक लाये गये राशन के किराये को लेकर नाराज नजर आते थे। लेकिन प्रदेश सरकार के एक पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से राशन डीलरों की नाराजगी दूर करने की पहल की जा रही है। अब तक राशन के गोदामों से राशन उठाने वाले डीलरों को बड़ी राहत देते हुए राशन को डीलरों की दुकानों तक पहुंचाया जायेगा। इससे जहां उन्हे आये दिन किराये में होने वाले उतार चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी तो वहीं गोदाम के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जायेगा। समय पर राशन के दुकानों तक पहुंचने से उपभोक्ताओं को भी राहत देने का प्रयास है।जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि गोदाम से राशन उठाने में कई बार डीलरों को काफी परेशानी होती थी। डीलर इसके लिए अलग अलग किराये की मांग भी किया करते थे। इस परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल के कुल तीन ब्लॉक शामिल किये हैं। इसके लिए एक ठेकेदार नियुक्त किया जा रहा है जो राशन को दुकानों तक पहुंचायेगा जिसका भुगतान सरकार स्वयं करेगी। ओपन टेंडर से होगा ठेकेदार का चुनावगोदाम से राशन की दुकानों तक सीधे राशन पहुंचाने के लिए सरकार ओपन टेंडर के माध्यम से ठेकेदार का चयन करने जा रही है। जिस ठेकेदार को यह टेंडर मिलेगा आने वाले दिनों में वही ठेकेदार गोदाम से दुकानों तक राशन की समय पर सप्लाई करेगा।नहीं लगेगी गोदाम पर डीलरों की भीडअलग अलग समय पर आने वाले राशन को लेने के लिए डीलरों को अबतक गोदाम के चक्कर काटने पड़ते थे। राशन आते ही डीलरों की गोदाम पर भीड़ नजर आती थी, लेकिन नयी व्यवस्था में डीलर को गोदाम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वह पूरा ध्याान अपनी दुकान पर दे सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें