ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअयोध्या में सहमति से बनेगा राम मंदिर : सतपाल महाराज

अयोध्या में सहमति से बनेगा राम मंदिर : सतपाल महाराज

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी की प्रभावशाली लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सक्षम सरकार के लिए मजबूत प्रधानमंत्री का चुनाव...

अयोध्या में सहमति से बनेगा राम मंदिर : सतपाल महाराज
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 13 Apr 2019 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी की प्रभावशाली लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सक्षम सरकार के लिए मजबूत प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर और कश्मीर धारा 370 को हटाना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन आम जनमानस से जुड़े इन मुद्दों का स्थायी हल आम सहमति से निकाला जाएगा।दो दिवसीय सद्भभावना सम्मेलन के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री ऋषिकुल मैदान में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से बातचीत में सतपाल महाराज ने कहा कि पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, त्रिपुरा, झारखंड, राजस्थान, अंडमान निकोबार और उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। कहा कि आगे भी प्रचार जारी रहेगा। महाराज ने कहा कि देश आतंकवाद से झुलस रहा था, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। कहा कि देश को ऐसे ही मजबूत इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री की दरकार है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मन बना लिया केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर फिर से मुहर लगना बाकी है। कहा कि उत्तराखंड सरकार को पलायन और रोजगार जैसे मुद्दों पर गंभीर होने की जरूरत है। हालांकि सरकार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के रूप में पलायन और स्वरोजगार की समस्या का निराकरण आम लोगों का उपलब्ध कराया है। इसके अपेक्षित परिणाम भी जल्द नजर आएंगे। सतपाल महाराज ने कहा कि जिन पर्वतीय राज्यों में पलायन नहीं हुआ है उनका दौरा कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही पलायन को रोकने के लिए निर्णायक योजना को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस भी स्वरोजगार के पर्यटन से जुड़ने की संभावना है उसको बढ़ावा दिया जाएगा। कहा कि गर्मियों में चारधाम के अलावा उत्तराखंड को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें