ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजिला अस्पताल से बिना उपचार के लौटे 70 मरीज

जिला अस्पताल से बिना उपचार के लौटे 70 मरीज

हरिद्वार, संवाददाता।दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से करीब 70 मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए। जिला अस्पताल के...

जिला अस्पताल से बिना उपचार के लौटे 70 मरीज
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 10 May 2022 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से करीब 70 मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि मरीज चिकित्सकों के न होने की शिकायत लेकर भी आए थे। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ नौ मई तक अवकाश पर थे। जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने मेला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नौ मई तक जिला अस्पताल में तैनाती भी कर दी थी। लेकिन अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ मंगलवार को भी अस्पताल नहीं पहुंचे। जबकि मेला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ वापस मेला अस्पताल चले गए। जिसके चलते मंगलवार को जिला अस्पताल में हड्डी का इलाज कराने पहुंचे मरीज वापस लौट गए। जबकि सर्जन के न होने से भी मरीजों को इलाज नहीं मिल सका। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों के अवकाश पर रहने से मरीजों को दिक्कत हुई है। जबकि हड्डी के मरीजों को जिला अस्पताल भी भेजा गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें