ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारलोक सेवा आयोग ने निकाली 571 पदों पर भर्ती

लोक सेवा आयोग ने निकाली 571 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2020 के रिक्त 571 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु 12 अक्तूबर से ऑनलाइन...

लोक सेवा आयोग ने निकाली 571 पदों पर भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 10 Oct 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2020 के रिक्त 571 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु 12 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे।

सचिव कमेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2020 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ समस्त अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित है। रिक्त पदों को लेकर संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी में प्रवक्ता संवर्ग, महिला शाखा पद के लिए आयु गणना निश्चायक तिथि 1 जुलाई 2020 है। अभ्यर्थियों को आयु गणना की निश्चायक तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए। और 42 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1999 के बाद व 2 जुलाई 1978 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें