Public Protests Against Poor Road Conditions in Northern Haridwar सीवर निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPublic Protests Against Poor Road Conditions in Northern Haridwar

सीवर निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनियों में सड़कें बुरी हालत में हैं, जिससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय जनता ने व्यापारी नेता सुनील सेठी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 7 Sep 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
सीवर निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनियों गंगा विहार, सत्यम विहार, श्यामलोक,पावन धाम पुलिया, दुधाधारी से दुर्गा नगर तक मुख्य मार्ग, पावनधाम से सर्वानंद मुख्य मार्ग, जसविंद्र इंक्लेव, गायत्री विहार, गंगोत्री विहार की टूटी सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढे स्थानीय जनता राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जानकारी के बाद भी एजेंसी के कार्यों में कोई सुधार नहीं। क्षेत्रीय जनता ने व्यापारी नेता सुनील सेठी के नेतृत्व में इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर संस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पुनः सीवर कार्यदायी संस्था की भारी कमियों को उजागर करते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को भी पुनः एजेंसी की शिकायत भेजी।

सुनील सेठी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनियों सहित मुख्य मार्ग दुधाधारी, लोकनाथ मार्ग करपात्री चौक आदि में स्थानीय जनता सड़कों पर बने गडढों से परेशान हो चुकी है। जिससे आम इंसान अब त्रस्त हो चुका है ऐसी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर ठोस कार्रवाई की मांग जनता कर रही है। इनकी घोर लापरहवाही की वजह से गंगा विहार, सत्यम विहार, श्यामलोक की सड़को पर बच्चे बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। लोकनाथ की पुलिया का जिस पर एक मात्र मार्ग श्मशान घाट जाने वाले बड़े वाहन सहित स्कूल बसों का आवागमन होता है ऐसा हाल अन्य सड़को कालोनियों का है, लेकिन एजेंसी अपनी कमियों में कोई सुधार नहीं ला रही। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि जनता को राहत दिलवाते हुए एजेंसी पर ठोस कार्रवाई करें और शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं। ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा एवं दीपक उप्रेती ने बताया कि सड़कों पर ऑटो रिक्शा भी पलट रहे हैं, जिससे सवारी चोटिल हो रही है। गाड़िया गड्ढों में खराब हो रही हैं। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, हरि सिंह नेगी,राम निवास गोयल, हरिमोहन भारद्वाज,मनोज कुमार,लालजी यादव,सुमित गर्ग, अभिषेक शर्मा, राकेश सिंह, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, डॉक्टर स्मिथ ऐरन, राजू जोशी, सोनू चौधरी, सन्नी अरोड़ा, परमिंदर चौधरी, सतेंद्र साहू, अमन कुमार, ललित शर्मा, रमन ठाकुर, संतोष कुमार, राजेश भाटिया,पवन कुमार, राजेश पांडे, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।