ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार में कर्मचारियों का परिवहन मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार में कर्मचारियों का परिवहन मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने मंगलवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन...

हरिद्वार में कर्मचारियों का परिवहन मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 17 Sep 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने मंगलवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया। एसोसिएशन ने मंत्री पर पद्दोन्नति में विशेष वर्ग का पक्ष लेने का आरोप लगाया।भगत सिंह चौक पर एसोसिएशन ने मंत्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीधी भर्ती के रोस्टर पुनर्निर्धारण समिति के अध्यक्ष यशपाल आर्य थे। उनकी संस्तुति पर ही रोस्टर पुनर्निर्धारण किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष एके राय ने कहा कि एक वर्ग विशेष के दबाव में आकर आर्य रोस्टर लागू करने पर सरकार को इस्तीफे की धमकी दे रहे है। आंदोलनकारियों ने मंत्री की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में राजेश श्रीवास्तव, मनोज त्यागी, राजेश रावत, मुकेश चौहान विनीस रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें