ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रतिबंध

मेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रतिबंध

कांवड़ मेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। पॉलीथिन बेचने वालों और हरिद्वार लेकर आने वालों पर नगर निगम के अलावा पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने निर्देश...

मेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रतिबंध
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 26 Jul 2018 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ मेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। पॉलीथिन बेचने वालों और हरिद्वार लेकर आने वालों पर नगर निगम के अलावा पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने निर्देश दिए हैं। मामले में ढिलाई न बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है। करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचेंगे। ऐसे में शहर भर में गंदगी का आलम रहता है। इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी स्थिति में पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन बैग के रोकथाम और पूर्णतय: प्रतिबंध लगाने के लिए संपूर्ण मेला व नगरीय क्षेत्र में साइन बोर्ड और मुनादी कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि कांवड़ मेला अवधि में और मेला समापित के बाद भी यदि कोई व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड की वसूली सुनिश्चित की जाए। नगर निगम क्षेत्र में समय समय पर पॉलीथिन की रोकथाम व उसके चलन की रोकथाम के लिए स्वयं औचक निरीक्षण कर उसको प्रतिबंधित किया जाए। यदि जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोई व्यापारी या अन्य व्यक्ति पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके संबंध में मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई होगी की जाएगी। पुलिस भी करेगी जागरूकपॉलीथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए पुलिस कांवड़ियों को जागरूक करेगी। पंफ्लेटस के माध्यम से पुलिस कांवड़ियों को जागरूक करेगी। कैसे लगेगा पॉलीथिन पर प्रतिबंध बारिश में कांवड़िए पहन रहे प्लास्टिक की बरसातीहरिद्वार। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए एनजीटी ने गंगा घाटों पर पॉलीथिन और प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी गंगा घाटों पर प्लास्टिक केन और पॉलीथीन की बिक्री बदस्तूर जारी है। सरकार जहां 31 जुलाई से पॉलीथिन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने जा रही है,वहीं सभी घाटों पर जमकर पॉलीथिन व प्लास्टिक की केन बेची जा रही है। गुरुवार को बारिश के दौरान गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़िए पॉलीथिन की बरसाती पहनकर हाईवे पर चलते देखे गए। रेलवे स्टेशन पर नीचे बैठने के लिए 10 रुपए पॉलीथिन का चादर खरीदते देखे जा सकते हैं।

पॉलीथिन की एक बरसाती बाजार में 30 से 40 रुपए बेची जा रही है। बिरलाघाट, विष्णुघाट, सुभाषघाट, सर्वानंद घाट, हरकीपैड़ी, गऊघाट के पास दुकानें पर प्लास्टिक केन और पॉलीथिन से भरी पड़ी हैं। गंगा घाटों पर पॉलीथिन और प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। पॉलीथिन ओर प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।संजय कुमार, सहायक नगर आयुक्त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें