ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबकरीद संपन्न कराने को पुलिस ने 6 जोन और 21 सेक्टर बनाए

बकरीद संपन्न कराने को पुलिस ने 6 जोन और 21 सेक्टर बनाए

बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक के चलते पुलिस ने पूरे इलाके को 6 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया...

बकरीद संपन्न कराने को पुलिस ने 6 जोन और 21 सेक्टर बनाए
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 31 Jul 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक के चलते पुलिस ने पूरे इलाके को 6 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया है। इन्हीं जोन और सेक्टर के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बकरीद से पूर्व शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस चौकस रही। ज्वालापुर के अलावा जमालपुर कला और भेल में भी मस्जिदों पर पुलिस शारीरिक दूरी का पालन कराती हुई जुमे की नमाज पर पुलिस की पूरी तरह नजर रही। सीओ सिटी डॉ. पूर्णिमा गर्ग क्षेत्र के भ्रमण पर रहीं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को थाना-कोतवाली के अलावा ऑफिस का पुलिस फोर्स शहर में तैनात रहेगा। इसके अलावा एक कंपनी पीएसी की भी तैनाती की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें