दो कुंतल मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार
हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने सलेमपुर में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो भैंस वंशीय पशु का कटान कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 210 किलो मांस बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा...

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने सलेमपुर में छापा मारकर भैंस वंशीय पशु का कटान कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 210 किलो मांस भी बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। रानीपुर कोतवाली और गौवंश संरक्षण स्क्वॉड की टीम ने सलेमपुर में छापा मारा। एक घर में भैंस वंशीय पशु काट रहे तौफीक, साजिद व अनीस निवासीगण दादूपुर गोविंद, सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 210 किलो पशु मांस बरामद हुआ। टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल संजय सिंह, राजेंद्र रौतेला, प्रवीण सैनी, दीवान सिंह, पूरन दानू, पवन सैनी, राजेंद्र, लखमीरी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।