मोबाइल फोन झपटने वाले दो लोग गिरफ्तार
सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह महंगे मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। ये मोबाइल फोन मेट्रो अस्पताल के पास हुई एक...

सिडकुल क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह महंगे मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। बरामद मोबाइलों की बाजार कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। मामला 14 जुलाई का है, जब मेट्रो अस्पताल सिडकुल के पास सत्यपाल का मोबाइल दो अज्ञात बाइक सवार झपटकर ले गए थे। इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार की शाम को पुलिस आईएमसी चौराहे के पास संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। तलाशी के दौरान उनकी जेब से छह मोबाइल फोन मिले।
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि ये सभी फोन उन्होंने सिडकुल क्षेत्र से छीने थे। जांच में एक मोबाइल वही पाया गया, जो मेट्रो अस्पताल के पास हुई वारदात में छीना गया था। इसके बाद मुकदमे में धारा बढ़ाई गई और दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रियांशु 20 वर्ष पुत्र निर्मल, निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल और प्रवेश पुत्र पूर्णचंद्र, निवासी पदार पदार्था थाना पथरी बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




