
महिला की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
संक्षेप: पथरी, संवाददातायों के साथ मामूली बात को लेकर उनके घर मे घुसकर गालीगलौज करते हुए उनकी भाभी शाहीन पत्नी आजम के पर लोहे की रोयों के साथ मामूली बात को लेक
बोडाहेड़ी में मारपीट और खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेई पर पुलिस ने लोहे की रॉड भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार दो अगस्त को मुर्सलीन पुत्र शराफत ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोस के रहने वाले सलमान पुत्र मुन्फैत निवासी बोड़ाहेड़ी ने आपने अन्य चार साथियों के साथ मामूली बात को लेकर उनके घर मे घुसकर गालीगलौज करते हुए उनकी भाभी शाहीन पत्नी आजम के पर लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान शाहीन की अस्पताल में मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलास शुरू की लेकिन आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित कर सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




