Police and ANTDF Raids Medical Store in Dhampura Seizes Illicit Drugs and Arrests Operator धनपुरा गांव में मेडिकल स्टोर से पकड़ी प्रतिबंधित दवाइयां , Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice and ANTDF Raids Medical Store in Dhampura Seizes Illicit Drugs and Arrests Operator

धनपुरा गांव में मेडिकल स्टोर से पकड़ी प्रतिबंधित दवाइयां

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों का जखीरा पकड़ा। टीम ने 66 इंजेक्शन और 310 पत्ते नशे की गोलियों को सील...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 29 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on
धनपुरा गांव में मेडिकल स्टोर से पकड़ी प्रतिबंधित दवाइयां

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में एक मेडिकल स्टोर से पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नशे के लिए प्रयोग हो रही दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। टीम ने मौके से मिले इंजेक्शन और दवाइयों को सील कर आरोप मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एसडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा एक मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। शनिवार देर शाम को शिकायत के आधार पर एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल पर छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों को पकड़ा गया। टीम को मौके से ट्रॉमाडोल के 66 इंजेक्शन, इसके अलावा 310 पत्ते नशे की गोलियां मिली है जो प्रतिबंधित दवाइयों में आती है। टीम ने सभी दवाइयों को सील कर दिया। एएनटीएफ उपनिरीक्षक रंजीत तोमर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी सहबान पुत्र दिलशाद निवासी धनपुरा को मेडिकल स्टोर से ही गिरफ्तार कर लिया है। टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल मुकेश, राजवर्धन, जयपाल चौहान आदि मौजूद रहे। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों को बेचा जा रहा था। शिकायत में संयुक टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।