ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

हरिद्वार।  संवाददाता आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को देव...

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 26 Nov 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में राष्ट्रपति के आगामी 28 एवं 29 नवंबर को हरिद्वार के भ्रमण के संबंध में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। 

आयुक्त  ने कहा कि राष्ट्रपति का भ्रमण कार्यक्रम तीनों जिलों-हरिद्वार, देहरादून तथा पौड़ी में है। कहा कि तीनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का आपसी तालमेल बहुत अच्छा होना चाहिए तथा सभी अधिकारी समग्र रूप से मिल-जुलकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हेलीपैड के साथ-साथ सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। आईजी इंटलीजेंस संजय गुंज्याल ने कहा कि तीनों जिलों का कोआर्डिनेशन व आपसी संवाद बहुत जरूरी है।  बैठक में आईजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन ने कहा कि आप सभी को सुरक्षा व प्रोटोकाल दोनों का ध्यान रखना होगा तथा अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह समझ लीजिए। बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी, डीआईजी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, डीआईजी देहरादून  जनमेजय खण्डूड़ी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। इस अवसर पर तीनों जनपदों के पुलिस व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें