ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपीएम आवास योजना में शामिल सूची पर बिठायी जांच

पीएम आवास योजना में शामिल सूची पर बिठायी जांच

ग्राम पंचायत गैंडीखाता में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2011 के सर्वे में वंचित परिवारों को योजना का लाभ देने को बनाई गई सूची को लेकर मिली शिकायत पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने तीन सदस्यीय समिति...

पीएम आवास योजना में शामिल सूची पर बिठायी जांच
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 20 Sep 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत गैंडीखाता में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2011 के सर्वे में वंचित परिवारों को योजना का लाभ देने को बनाई गई सूची को लेकर मिली शिकायत पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। समिति तीन सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौपेंगी। जांच समिति में बीडीओ बहादराबाद, परियोजना अर्थशास्त्री और सहायक खंड विकास अधिकारी को शामिल किया गया है।बता दें कि बीते एक दशक में सबसे अधिक आवास भी बहादराबाद ब्लाक में गैंडीखाता पंचायत में दिए गए हैं। लेकिन आज भी वंचित परिवारों की सूची में 11 सौ का नाम शामिल होना संदेह पैदा करता है। परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी तिवारी का कहना है कि गैंडीखाता पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित पात्र 1100 लाभार्थियों की सूची पर शिकायत मिल रही थी जिस पर सत्यापन कराने के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी

विधायक ने की थी शिकायत

हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने डीआरडीए के परियोजना निदेशक को मामले में लिखित पत्र देकर बनाई गई सूची पर संदेह जताते हुए जांच करने को कहा था। डीआरडीए ने विधायक के पत्र पर ही जांच बिठाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें