Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPhysical education and training leads to the development of students

शारीरिक शिक्षा और प्रशिक्षण से होता है छात्रों का विकास

हरिद्वार, संवाददाता।शारीरिक शिक्षा और प्रशिक्षण से होता है छात्रों का विकास शारीरिक शिक्षा और प्रशिक्षण से होता है छात्रों का विकास शारीरिक शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 11 Nov 2022 05:40 PM
share Share
Follow Us on
शारीरिक शिक्षा और प्रशिक्षण से होता है छात्रों का विकास

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में छात्र प्रेरणा कार्यक्रम के पांचवें दिन मानविकी संकाय के छात्रों के लिए शुक्रवार को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों पर केन्द्रित विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि शारीरिक शिक्षा और प्रशिक्षण से छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल से जुड़ी गतिविधियां बहुत आवश्यक होती हैं। प्रो. चौहान ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से हम जीवन में उत्कृष्टता और पूर्णता को प्राप्त कर सकते हैं। प्रो. चौहान ने नव प्रवेशित छात्रों की पाठ्येत्तर गतिविधियों में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं मनोरंजन के अलावा हमारे अंदर छिपी अन्य मौलिक प्रतिभाओं को विकसित होने का अवसर देती हैं।

दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी डॉ. सचिन पाठक ने नव प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में विभिन्न वर्गों के छात्रों की लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। डॉ. पाठक ने मेरिट स्कॉलरशिप और सरकारी छात्रवृत्ति के भेद को छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अर्हता और नियमों की विस्तार से जानकारी छात्रों को दी। संचालन डॉ. दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्नातक,स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें