ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगैस बुक न होने से परेशान रहे लोग

गैस बुक न होने से परेशान रहे लोग

गुरुवार सुबह इंडेन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा पूरी तरह से ठप रही। जिससे लोग ऑनलाइन सिलेंडर बुक नहीं करा सके। हालांकि पहले की बुकिंग वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी जारी...

गैस बुक न होने से परेशान रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 09 Apr 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार सुबह इंडेन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा पूरी तरह से ठप रही। जिससे लोग ऑनलाइन सिलेंडर बुक नहीं करा सके। हालांकि पहले की बुकिंग वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी जारी रही।

सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गैस घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की हुई है। लेकिन गुरुवार सुबह से ही इंडेन गैस की ऑनलाइन बुकिंग वाला सर्वर ठप रहा। इस कारण गैस की बुकिंग नहीं हो पाई। ज्वालापुर निवासी रिजवान का कहना है कि वे सर्वर ठप होने के कारण वे ऑनलाइन बुकिंग नहीं करा पाए। इंडेन गैस सप्लायर मिंटू राणा का कहना है कि सर्वर ठप होने से परेशानी तो हो रही है लेकिन उपभोक्ता मैसेज करके भी गैस बुक कर सकते हैं। आईओसी के असिस्टेंट मैनेजर सेल्स पीयूष कुमार का कहना है कि हो सकता है कुछ नेटवर्क प्रॉब्लम हो। कुछ नेटवर्क से बुकिंग न होने की शिकायत मिल रही है जिसे दिखवाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें