ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकनखल में पेयजल लाइन फटने से पानी को तरसे लोग

कनखल में पेयजल लाइन फटने से पानी को तरसे लोग

कनखल में मुख्य पेयजल लाइन फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते करीब 50 हजार की आबादी को पानी के लिए परेशान होना...

कनखल में पेयजल लाइन फटने से पानी को तरसे लोग
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 19 Apr 2020 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल में मुख्य पेयजल लाइन फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते करीब 50 हजार की आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। जल संस्थान ने लाइन की मरम्मत के लिए तुरंत टीम को लगा दिया। शाम को मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जलापूर्ति सुचारू हो पाई। जबकि इससे एक दिन पहले भी कनखल के कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति बंद हुई थी। रविवार को कनखल क्षेत्र में बुड्ढी माता मंदिर के पास मुख्य पेयजल लाइन फट गई। सूचना के बाद जल संस्थान की टीम मरम्मत के लिए मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी गई और टीम मरम्मत में जुट गई। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम करीब पांच बजे तक कनखल के गुरबख्श विहार, संदेश नगर, भगवतीपुरम, लाटोवाली, राजघाट समेत कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रही। स्थानीय निवासी अजय खत्री, देवेंद्र कुमार, कीर्ति वर्मा ने बताया कि पानी बंद होने से घरों के काम प्रभावित हुए। टैंक में सुबह थोड़ा बहुत पानी था, जिससे कुछ काम हो गए। लेकिन शाम तक घर के अधिकतर काम जलापूर्ति चालू न होने से नहीं कर पाए।पेयजल लाइन फटने के कारण पानी बंद किया गया था। लाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शाम को पानी की सप्लाई चालू कर दी गई।विपिन चौहान, सहायक अभियंता, जल संस्थान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें