ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमध्यप्रदेश में पतंजलि योगपीठ की स्थापना का किया आग्रह

मध्यप्रदेश में पतंजलि योगपीठ की स्थापना का किया आग्रह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को पतंजलि पहुंचे। यहां उनका पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत...

मध्यप्रदेश में पतंजलि योगपीठ की स्थापना का किया आग्रह
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 02 Sep 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को पतंजलि पहुंचे। यहां उनका पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पतंजलि अपने उद्देश्यों व लक्ष्यों के प्रति सजग है तथा सही दिशा में अग्रसारित है। उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल स्थित आधुनिक सेवाओं से सुसज्जित पैथोलॉजी लैब का भ्रमण किया। विजयवर्गीय ने कहा कि पतंजलि के माध्यम से लुप्त हो रही भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धति यथा-योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा को जीवनदान मिला है। कैलाश विजयवर्गीय ने आचार्य बालकृष्ण से मध्यप्रदेश में योगपीठ की स्थापना का आग्रह किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि का प्रत्येक कार्य समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है। पतंजलि के लाभ का 100 प्रतिशत चैरिटी के लिए है। पतंजलि प्रत्येक क्षेत्रा में देश को स्वावलम्बी बनाना चाहती है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, जैविक कृषि, पशुपालन आदि क्षेत्रों में पतंजलि पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें