ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

धर्मनगरी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित...

शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 09 Nov 2018 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मनगरी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यकर्ताओं ने सभाएं और गंगा में दीपदान कर आन्दोलन में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने शहीदों की भावनाओं के अनूरूप राज्य के विकास का संकल्प लिया।उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी संघर्ष समिति ने नेहरू युवा केंद्र में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

राज्य आन्दोलनकारियों ने राज्य आन्दोलन में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस दौरान जगत सिंह रावत, गोपाल जोशी, सतीश जोशी, तेज सिंह रावत, ख्यात सिंह रावत, एसएस रावत, अजब सिंह चौहान, श्रीचंद्र बुटोला आदि उपस्थित रहे।ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने जनजागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्राचार्य महेशचंद्र जोशी, रजनीश शर्मा, रविकुमार श्रीवास्तव, देवीदत्त कांडपाल, हीरा बल्लभ बेलवाल, चूड़ामणि परगांई, भाष्करचंद्र शर्मा, महेशचंद्र बहुगुणा, नवीनचंद्र पंत, रमेशचंद्र जोशी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति ने प्रेमनगर घाट पर गंगा में दीपदान कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जेपी पांडेय, मीरा रतूड़ी, सावित्री नेगी, रामदत्त नैनवाल, महेश गौड़, उम्मेद सिंह रावत, विमला नैनवाल, आनंद सिंह नेगी, जगमोहन सिंह, मधु नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वन गुज्जर अधिकार मंच द्वारा गुज्जरबस्ती गैंडीखाता में कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य निर्माण के शहीदों एवं आन्दोलनकारियों को याद किया गया। मंच के अध्यक्ष सफी लोधा ने कहा कि राज्य निर्माण में वन गुज्जर समाज के कुछ लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिस पर समाज को गर्व है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा को बढ़ावा देकर ही अपने समाज को सशक्त बना सकते हैं। मंच के उपाध्यक्ष अमानत चेची ने कहा कि हमें एक आदर्श समाज की स्थापना करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना होगा। इस दौरान मुख्तार चोपड़ा, अजहर, भड़ाना, इमरान, शमशाद बानिया, अब्बी लोधा, इरशाद भडाना, सद्दाम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें