ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वारबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है आउटडोर गेम्स: प्रेमचंद अग्रवाल

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है आउटडोर गेम्स: प्रेमचंद अग्रवाल

- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया शुभारंभबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है आउटडोर गेम्स: प्रेमचंद अग्रवाल बच्चों के सर्वांगीण...

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है आउटडोर गेम्स: प्रेमचंद अग्रवाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 27 Jan 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में अच्छी शिक्षा के साथ ही आउटडोर गेम्स भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। यह बात उन्होंने तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप सब जूनियर प्रतियोगिता का शुभारंभ पर कही। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया।

शुक्रवार को सिडकुल हरिद्वार में आयोजित चैम्पियनशिप में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बॉस्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार पिछले 25 वर्षों से जिला हरिद्वार के अंदर खेल प्रतिभाओं के हुनर को निखारने का काम कर रही है एक और जहां स्मार्टफोन के चलते बच्चे मोबाइल पर ही गेम खेलने में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन आउटडोर गेम करवाने के साथ ही बच्चों के शारीरिक विकास को भी गति देने का काम कर रही है।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को मैच में चाहे विपरीत परिस्थितियां भी क्यों न बन रही हों, उस दौरान खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। खेल कोई भी हो, यह हमें झगड़ना नहीं सीखाता। प्रतियोगिता में अंडर-14 के बालक और बालिका वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं यह प्रतियोगिता पूरे हरिद्वार जनपद के स्कूली बच्चों के लिए है जिसमें करीब 10 टीमें बालक और 7 टीमें बालिका की प्रतिभा कर रही हैं। लगभग 200 बच्चे इस प्रतियोगिता से सीधे जुड़ रहे हैं। भाजपा जिलाधक्ष सन्दीप गोयल, पालिकाध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान, उज्जवल पंडित, कोषाध्यक्ष शिवम, धर्मेंद्र विश्नोई, प्रमोद पाल, अमित चौहान, अभिनव पाल, इन्देश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।