ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारशिविर का आयोजन किया

शिविर का आयोजन किया

समाज कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक बहादराबाद सभागार में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से अधिकारियों ने समाज कल्याण...

शिविर का आयोजन किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 29 Nov 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक बहादराबाद सभागार में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से अधिकारियों ने समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख कर पंपलेट बांटे।

शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने पंजीकरण कराएं। करीब 91 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाए गए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी ने बताया कि शिविर में कुल 235 रजिस्ट्रेशन कराएं। इनमें से 91 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाकर वितरित किए गए। वहीं वृद्धावस्था 18, विधवा 12 एवं दिव्यांग पेंशन के 8 आवेदन मिले। इसमें हैप्पी फैमिली हेल्थ केयर संस्था द्वारा 12 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड का पंजीकरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मनोज द्विवेदी, रोहित अरोड़ा, डॉ. राजीव रंजन, संदीप चौधरी, अभिषेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें