ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारदो भाई समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश

दो भाई समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश

दो भाई समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने के आदेशदो भाई समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश हरिद्वार।हमारे संवाददाता कनखल क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के...

दो भाई समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 26 Jun 2019 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में एसीजेएम/प्रथम एसीजे एसडी अरुण वोहरा ने दो भाईयों समेत पन्द्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर थानाध्यक्ष कनखल को विवेचना करने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला सन्तोष शर्मा पत्नी मदनलाल निवासी बड़वली हवेली राजघाट कनखल ने एक जून 2019 में एसीजेएम कोर्ट में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि बीते माह में वह स्थानीय दुकान से गेहूं खरीद कर लाई थी। चार दिन बाद बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदार हिमांशु के साथ होली चौक स्थित रोहताश की दुकान पर पैसे देने के लिए गई थी। दुकान पर रोहताश के लड़के श्रवण ने दारू पीकर बुजुर्ग महिला को गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी श्रवण पुत्र रोहताश ने थप्पड़, मुक्कों से पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं, उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। रिश्तेदार हिमांशु ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। जैसे तैसे बुजुर्ग महिला अपने घर लौट आई थी। उसी दौरान आरोपी श्रवण अपने भाई सुनील अग्रवाल उर्फ गुड्डू व पन्द्रह अज्ञात लोग महिला के घर में घुस आए। बुजुर्ग महिला व उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर पड़ोसी और थोड़ी देर बाद पुलिस वाले वहां पहुंच गए थे। वहां से जाते-जाते दोनों भाई मौका पाकर उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मेडिकल कराने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के आलाधिकारी को भी लिखित शिकायत दी गई थी। थक हारकर कोर्ट की शरण ली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें